जमुई जिला प्रशासन ने दशहरा एवं दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतू फ्लैग मार्च किया
1 min read

जमुई ब्यूरो।जिलाधिकारी,जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा,पुलिस अधीक्षक,जमुई,चंद्र प्रकाश,अपर समाहर्त्ता सुभाष चंद्र मंडल,एएसपी अभियान,अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने आम जनों से दशहरा पर्व परंपरागत एवं रीति-रिवाज के अनुकूल मनाए जाने का आग्रह किया।जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अक्टूबर 2024 से सभी पंडालों में मां दुर्गा का पट खुल जाएगा और उसके बाद 12 अक्टूबर से विसर्जन किया जाएगा।विसर्जन के दौरान जुलूस निकलेगा।जिलाधिकारी ने मौके पर कहा कि दशहरा पर्व के पावन अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।संवेदनशील,अतिसंवेदनशील और विशिष्ट जगहों की सुरक्षा हेतु ड्रोन एवं सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।मेले में अफवाह पर रोक लगाने एवं सुरक्षा स्थापित करने हेतू कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर दागी लोगों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पंडाल और स्थल पर सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेंगे।संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए यथोचित संख्या में जवानों को तैनात किया जा रहा है।सभी थाना पुलिस को सघन गश्ती करने को कहा गया है।जिला नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा।उपरोक्त पदाधिकारीयों के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुरुष तथा महिला पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया और शहर का परिक्रमा कर लोगों को प्रशासन की सजगता का संदेश दिया।

