जमुई में गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन


जमुई ब्यूरो।बिहार सरकार,कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जमुई जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के मैदान पर आगाज हुआ।जिला पदाधिकारी,जमुई श्रीमति अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्त्ता सुभाष चंद्र मंडल,जिला परिवहन पदाधिकारी मो.इरफान,जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार,उप समाहर्त्ता भूमि सुधार तारिक रज़ा और अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से अग्नि ज्योति जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया।समारोह में जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में बॉलीवुड गायिका अदिति पॉल एवं उनकी म्यूजिशियन टीम ने विशाल मंच पे संगीत एवं गायन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत जिलाधिकारी ने बॉलीवुड गायिका अदिति पॉल एवं उनके ग्रुप द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।