राज्यपाल ने जेसीआई रांची द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव-2024 का उद्घाटन किया
1 min read
रांची(झारखंड)।राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज जेसीआई,रांची द्वारा मोरहाबादी मैदान,रांची में आयोजित “एक्सपो उत्सव-2024” का उद्घाटन किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली।राज्यपाल ने “एक्सपो उत्सव-2024” के सफल आयोजन हेतु जेसीआई,रांची के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।उन्होंने इस आयोजन को राज्य की आर्थिक प्रगति में सहायक बताया और कहा कि यह मंच युवा उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए अपनी प्रतिभा और नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।उक्त अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार भी मौजूद थे।