कोडरमा में नहाने के क्रम में डूबे तीन लोग,हुई मौत,तालाब के किनारे मिले कपड़े और चप्पल
1 min read
कोडरमा ब्यूरो(झारखंड)।झारखंड़ से एक ताजा मामला सामने आया है,जहां तालाब में डूबने से एक युवक समेत तीन नाबालिगों की मौत हो गई।यह हादसा कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में एक तालाब की है।जहां नहाने गए तीनों की मौत हो गई हैं।तीनों आपस में रिश्तेदार थे।बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार शाम की है।इस हादसे में मृतकों की पहचान 19 वर्षीय सोहेल अंसारी,नाबालिक शाहबाज अंसारी और अरबाज अंसारी के रुप में हुई हैं।वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोडरमा जिले के चंदवारा के अंतर्गत एक तालाब में सभी लोग नहाने गए थे।इस क्रम में एक साथी तालाब में डूबने लगा और बचाने गए सभी लोग साथ में डूब गए।जब देर शाम होने के बाद भी तीनों साथी घर नही पहुंचे तो घर वालों ने उनकी खोजबीन करनी शुरु कर दी।परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि खोजबीन के दौरान किसी ने बताया कि तीनों बच्चों को शाम को तालाब में नहाते हुए देखा गया था,जिसके बाद सभी ने तालाब की ओर जा कर देखा तो तीनों की कपड़े और चप्पल तालाब के किनारे पड़े हुए हैं।खोजबीन के दौरान ग्रामीणों की मदद से दो लोगों को तालाब से बाहर निकाला गया,जबकि एक बच्चे को मंगलवार की सुबह निकाला गया हैं। जिसके बाद पुरे परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।घटना के बारे में कोडरमा जिले के चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लड़के अपने घर के पास स्थित एक तालाब में नहाने गए।इस क्रम में तीनों बच्चे तालाब में डूब गए।जिसके बाद परिजनों द्वारा शिकायत के अनुसार बच्चों को तालाब से निकाला गया।