रांची पुलिस की बड़ी सफलता,होटल में हथियार के साथ कर रहे थे इंतजार,दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read
रांची ब्यूरो(झारखंड)।राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हथियार लेकर घूम रहे हैं। इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता मिली है।बता दें कि होटल में हथियार खरीद बिक्री कर रहे दो अपराधी को मौके पर पुलिस ने धर दबोच लिया हैं।जानकारी के अनुसार चुटिया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित अन्नपूर्णा होटल में कुछ अपराधियों की ओर से हथियारों की खरीद बिक्री की जा रही है।सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ होटल पहुंचकर दोनों अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।इस बीच गिरफ्तार हुए दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।रांची सिटी एसपी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।दोनों अपराधी रांची के हिंदपीड़ी इलाके के रहने वाले हैं।जिनका नाम अमजद गद्दी और दुसरे का नाम शाहिद आलम हैं।उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी हथियार के साथ होटल में मौजूद किसी का इंतजार कर रहें थे।लेकिन इस बीच जैसे ही हमें भनक लगी तुरंत इस पर एक्शन ली गई।उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों द्वारा हथियार का सप्लाई किया जा रहा था। जिस कारण वह दूसरे अपराधियों का इंतजार कर रहे थे।लेकिन जैसे ही हमारे पहुंचने की खबर उन लोगों को मिली वह अपराधी तुरंत वहां से भाग निकले।हालांकि दोनों अपराधी अभी पुलिस के गिरफ्त में है।