गोपालगंज में 8 घंटे तक सीमेंट के बोरियो के बीच दबीं रही महिला दारोगा और ड्राइवर, जब लोगों ने हटाया बोरा,तो उड़े होश
1 min read
गोपालगंज ब्यूरो(बिहार)।बिहार के गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है,जहां सीमेंट लदा ट्रक एक कार पर पलट गई। जिसमें कार सवार महिला दारोगा और ड्राइवर की मौत हो गई।घटना सिधवलिया थाना इलाके के सदौवां गांव के पास की है।लेकिन अगर समय पर लोगों को इसकी जानकारी हो जाती है तो शायद महिला दारोगा और उनका ड्राइवर जिंदा होते।
●8 घंटे तक लोगो को नहीं थी जानकारी●इस घटना में सबसे दर्दनाक बात ये है कि ट्रक पलटने के 8 घंटे बाद भी किसी को जानकारी नहीं थी कि सीमेंट की बोरियों के नीचे महिला दारोगा और उसका ड्राइवर दबा हुआ है।जब लोगों ने सीमेंट के बोरियों को हटाकर सगुरुवकिया तो एक दर्दनाक मंजर आंखों के सामने दिखा जो दिल दहलाने वाला था।जैसे ही सीमेंट की बोरियों को हटाया गया उसके नीचे एक कार दिखी।वही इस कार में खाकी वर्दी में एक महिला सिपाही और उसका ड्राइवर दिखा।लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी।बता दें कि हादसे में जिस महिला की मौत हुई है वह सिधवलिया थाने में तैनात महिला डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी हैं।वही उनके साथ ड्राइवर की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक सिधवलिया थाना की महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी अपने निजी कार से अपने निजी चालक मंजय कुमार के साथ कोर्ट के संबंधित कार्य के लिए गोपालगंज जा रही थीं।इसी बीच सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव के पास एनएच-27 पर जैसे ही कार पहुंची की सीमेंट लदा एक ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया।बोरियो को हटाया गया तब कार में सवार दरोगा के दबे होने की जानकारी मिली।इस हादसे में सबसे चौकने वाली बात ये है कि ट्रक पलटने के 8 घंटा बाद भी किसी को भी जानकारी नहीं थी की बोरियों के नीचे कार दबी है।जब सीमेंट की बोरियो को हटाया जा रहा था तब कार में सवार दारोगा के दबे होने की जानकारी मिली।महिला दरोगा बेगुसराय के नीमा चांदपुरा थाना इलाके के परना गांव की रहनेवाली थी।वहीं ड्राइवर मंजय कुमार गोपालगंज का निवासी था।