गोपालगंज ब्यूरो(बिहार)।गोपालगंज पुलिस ने दो करोड़ रुपए की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए तस्करों में पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।यह कार्रवाई कुचायकोट पुलिस के द्वारा कोन्हवा मोड के समीप की गई है।जब्त किए गए चरस का वजन साढ़े चार किलो से ज्यादा है।गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्करों के द्वारा गोपालगंज में बड़े पैमाने पर चरस की तस्करी की जा रही है।इसकी सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने एनएच 27 के समीप कोंहवा मोड़ के पास से एक वाहन की तलाशी ली।वाहन की तलाशी के दौरान 9 पैकेट में साढे चार किलो चरस छुपा कर रखे गए थे।एसपी ने बताया कि इस मामले में यूपी के देवरिया की रहने वाली चमेली देवी और उसके पति राम तपस्या गौंड को गिरफ्तार किया गया है।जबकि कुचायकोट के माधोपुर के रहने वाले हरिशंकर यादव को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।इन तीनों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।एसपी ने कहा कि इन तीनों के द्वारा गोपालगंज और यूपी के देवरिया में चरस की तस्करी की जाती थी।इस चरस की बड़ी खेप को स्थानीय पेडलर की सहायता से सप्लाई किया जाता था।एसपी ने बताया कि 1जुलाई से देश में लागू नए कानून के तहत ऑन स्पॉट ही विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है।उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में इसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के भी जांच की जा रही है।