जमुई पुलिस की त्वरित कार्रवाई,पत्नी के हत्यारे पति को किया गिरफ्तार
1 min read

जमुई कार्यालय।शनिवार को जमुई थानांतर्गत कल्याणपुर रोड में एक महिला सोनल सिन्हा(22 वर्ष)की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।उक्त घटना को अंजाम देने में मृतक महिला के पति के नाम की चर्चा सरेआम हुई।इस घटना के घटित होने के चंद घंटों बाद ही जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया हैं।बताते चलें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।जमुई पुलिस की त्वरित कार्रवाई में
प्रारंभिक अनुसंधान,मानवीय आसूचना,घटनास्थल के आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पास के दुकान के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के मुताबिक मृतका की चाकू से हत्या उसके पति कुंदन राम द्वारा किया गया है।इस वारदात के मुख्य आरोपी कुंदन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जाता हैं कि अभी तक के अनुसंधान में हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच का पहले से चला आ रहा झगड़ा,बच्चे की कस्टडी को लेकर विवाद,तलाक से संबंधित झगड़ा इत्यादि मामला परिलक्षित हुआ है।जमुई पुलिस ने सभी नागरिकों से किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में सूचना एवं विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध निवारण में सहयोग करने की अपील है।उल्लेखनीय हैं कि जमुई पुलिस सज्जनों के सम्मान और अपराध के शमन के लिए हर वक्त कृत संकल्पित नजर आती है।