खड़िया में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा ट्रक,उप चालक की दर्दनाक मौत,तीन घायल


खगड़िया ब्यूरो।खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां आज एनएच 107 स्थित बेला नौवाद अंतर्गत बालू खड्डा के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बालू लदी ट्रक गड्ढे में पलट गया।इस घटना में ट्रक का उप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि ट्रक का चालक सहित बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।ट्रक के घायल चालक को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी भेजा गया है।जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक पर दोनों सवार युवकों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू लदी ट्रक महेशखूंट की ओर से सोनवर्षा राज की ओर जा रही थी।इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक शेर बासा निवासी ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया।उसी दौरान वहां से टैंकर भी गुजर रही थी।बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक गड्ढे में जा पलटा।जिस कारण बड़ा हादसा हो गया है।बाइक पर सवार दोनों युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है।