सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 14 लाख की ठगी में वांछित 5 हजार का इनामी गिरफ्तार


जयपुर।सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए की ठगी के मामले में 16 महीना से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी मंजुल इंदौलिया उर्फ ऋषि पुत्र अशोक कुमार जाट निवासी बिजवारी,थाना भुसावर,जिला भरतपुर को करौली जिले के नई मंडी थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को बयाना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।करौली के एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 5 अगस्त को हिंडौन सिटी निवासी परिवादी महेंद्र शर्मा ने कोर्ट के माध्यम से एक इस्तगासा पेश किया। जिसमें उसके बेटे,साथियों और रिश्तेदारों के साथ आरोपी मंजुल इंदोलिया द्वारा 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया।मामले की जांच एएसआई महेंद्र सिंह को सौंपी गई।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस से 3 नवंबर 2023 को 5000 रुपये का नाम घोषित किया गया।एसएचओ थाना नई मण्डी हिंडौन बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।जिन्होंने दिल्ली,मेरठ, हरिद्वार और ऋषिकेश में आरोपी की तलाश की।बुधवार को बयाना रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी कर ऐंठे गए रूपयों की बरामदगी के लिए गुरुवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी को रिमाण्ड पर लिया गया है।