व्यापारी से 6.80 लाख रुपए की लूट में वांछित 10 हजार का इनामी मौसम मेव गिरफ्तार


अलवर 08 दिसम्बर। जुलाई महीने में व्यापारी के साथ 6.80 लाख रुपए की लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी मौसम मेव पुत्र जाकर हुसैन(24)निवासी मिलकपुर थाना रामगढ़ को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर अलवर एसपी द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को गोविंदगढ़ के एक व्यापारी के साथ करीब 6 लाख 80 हजार रुपए की लूट की घटना हुई थी।जांच के दौरान सामने आया कि व्यवसायी के नौकर रूपचंद उर्फ रूपी ने अपने बुआ के लड़के मुकेश उर्फ मुक्की के साथ लूट की योजना बनाई।इसके लिए उन्होंने भरत उर्फ़ चरत के जरिए आरोपी मौसम, फारुख उर्फ टिंडा, करनेल उर्फ टिक्का व बलजीत उर्फ राजू से मिल लूट की घटना को अंजाम दिया।एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी मौसम मेव घटना के समय से ही फरार चल रहा था।जिसे गुरुवार को गोविंदगढ़ थाना अधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजेश कुमार की विशेष भूमिका रही।