कोलेबिरा थाना में हवालदार ने अपनी इंसास एलएमजी से खुद को मारी गोली
1 min read

रांची(झारखंड)।सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना में पदस्थापित एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मार दी है जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरूवार देर रात की है। मृतक जवान का नाम सत्यजीत कच्छप बताया जा रहा है,जिसने थाने में अपनी ही इंसास एलएमजी(लाइट मशीन गन)से खुद को गोली मारी है।इधर,घटना की जानकारी के बाद मौके पर जिला एसपी कोलेबिरा थाना पहुंची है और मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। मगर मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।मामले को लेकर एसपी ने बताया कि 3 नवंबर (शुक्रवार)को एफएसएल की टीम यहां आएगी।मामले में जांच होगी जिसके बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा।●लोगों से बहस और हाथापाई के बाद जवान ने की थी हवाई फायरिंग●मिली जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर को भाड़े की कार में जवान पुतरीटोली बरसलोया सड़क मार्ग से बरसलोया की ओर जा रहा था।इसी बीच लसिया पहुंचने पर सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को कार ने ठोकर मारी।जिसके बाद कार रूकने के बजाय तेजी से भागने लगी।इसपर स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया और उसके बाद कार को रोका।इस दौरान जवान ने उनलोगों से बहस और हाथापाई की।वहीं अपने इंसास एलएमजी निकालकर उसने हवाई फायरिंग की। जिससे वहां मौजूद सभी लोग भाग गए।इसके बाद जवान खुद कार छोड़कर वहां से जंगल की ओर भाग निकला।●थाना परिसर पहुंचते ही जवान ने खुद को मारी गोली●इधर,इस घटना की जानकारी के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश,इंस्पेक्टर विद्या शंकर और बानो के थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो मौके पर पहुंचे और उन लोगों ने जंगल की ओर जाकर जवान की खोजबीन की।काफी मश्क्कत के बाद जवान उनके हाथ में आया।जिसके बाद उन्होंने उसे कोलेबिरा थाना लाया।इस बीच गाड़ी जैसे ही थाना परिसर में पहुंची तो जवान ने गाड़ी से उतरने के बजाय अपनी इंसास एलएमजी से खुद को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

