शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया
1 min read

रांची(झारखंड)।शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर योगेंद्र तिवारी को आज,शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पीएमएलए की विशेष अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 19 अक्टूबर को पूछताछ के क्रम में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था।बता दें,ईडी ने योगेंद्र तिवारी से पहली बार पूछताछ 8 और दूसरी बार 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।●दोनों को आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ●बीते 19 अक्टूबर को शराब घोटाले मामले में योगेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी हुई थी।वहीं,बुधवार को ईडी ने योगेंद्र तिवारी और उसके कारोबारी साझेदार अभिषेक झा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।इस दौरान ईडी ने योगेंद्र तिवारी से देवघर में रायबंगला की जमीन की डील और इससे आये पैसों के शराब कारोबार में निवेश के पहलूओं पर ईडी ने पूछताछ की।योगेंद्र तिवारी के द्वारा पूर्व में दिए गए जवाबों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया।इस केस में संयुक्त बिहार में सीएम रहे विनोदानंद झा के पोते अभिषेक झा के खिलाफ भी देवघर में एफआईआर दर्ज हुई थी।ईडी ने अभिषेक झा से पूरे रायबंगला की जमीन की डील और निवेश की जानकारी होने के बाबत पूछताछ की।वहीं,देवघर में अलग-अलग जमीन की डील को लेकर भी सवाल-जवाब पूछे गए।दोनों को आमने- सामने बैठाकर सवाल पूछे गए और जवाब का मिलान किया गया।