रांची:टीचर या जल्लाद! थप्पड़ मार छात्र के कान का पर्दा फाड़ा,मामला दर्ज


रांची(झारखंड)।हमारे समाज में स्कूल को मंदिर और शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है।स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के भरोसे लोग अपने बच्चों को स्कूल में अकेला छोड़ देते हैं,लेकिन राजधानी रांची के सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में बेरहम टीचर की पिटाई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।●टीचर की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा●जानकारी के अनुसार कुसई कॉलोनी स्थित सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में टीचर की पिटाई से एक छात्र के कान का पर्दा फट गया है। छात्र की पहचान उज्जववल कांति दत्ता के पुत्र के रूप में की गई है।जानकारी देते हुए छात्र के पिता ने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा कुणाल दत्ता कुसई कॉलोनी स्थित सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में पढ़ता है। कल जब वे अपने बच्चें को स्कूल से लेने गए तो उनका बेटा रोते हुए स्कूल से बाहर आ रहा था।पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि स्कूल के गेम्स टीचर ने उसे कई बार थप्पड़ से मारा।जिस वजह से उसके कान से खून निकलने लगा।इसके बाद जब पिता ने सूकल के टीचर्स और छात्र से इस बात की जानकारी ली, तो मामले की सही जानकारी उन्हें मिली।●थाना में कराया मामला दर्ज●इस दौरान जब डॉक्टर के पास उन्होंने अपने बच्चे को ले गए तो जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनके बच्चे के कान का पर्दा फट गया है।इसके बाद बच्चे के पिता ने थाना में मामला दर्ज करा स्कूल प्रबंधक और टीचर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस स्कूल के टीचरों से इस मामले की जानकारी जुटा रही है।