थाना सांकड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर 3 मुल्जिमों को किया गिरफतार, पिकअप जब्त
1 min read

जैसलमेर 17 अक्टूबर।जिले की सांकड़ा थाना पुलिस की टीम ने अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध दो अलग-अलग कार्रवाइयों में भारी मात्रा में अंग्रेजी-देशी शराब एवं बीयर के कार्टून समेत एक पिकअप जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसपी विकास सांगवान के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के निर्देशानुसार सीओ कैलाश विश्नोई के सुपरविजन में विधान सभा चुनाव 2023 को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत समस्त थानाधिकारीगण को अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।मंगलवार को एसएचओ सांकड़ा आदेश कुमार मय जाब्ता द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर एक पिकअप वाहन में भरे हुए 263 कार्टुन अवैध शराब जब्त की। जिसमें रॉयल क्लासिक व्हीस्की के 229 कार्टुन व व्हाईट लेक वोडका के 34 कार्टुन शराब पायी गई। शराब परिवहन में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की बोलेरो पिकअप जब्त कर आरोपी कृष्ण कुमार जाट पुत्र अर्जुनराम (20)निवासी थाना बिजराड जिला बाडमेर व मनोहर जाट पुत्र धर्माराम(19) निवासी थाना सदर जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया।इसी प्रकार डीएसटी प्रभारी प्रमीत चौहान की सूचना पर एसएचओ माणक राम के नेतृत्व में कृष्णकुमार हैडकानि मय जाब्ता द्वारा एनएच 68 आशापूर्णा होटल सरहद सांगड में आरोपी विक्रम चारण पुत्र चन्दन दान निवासी सिरवा थाना सांगड को गिरफ्तार कर 98 बोतल अंग्रेजी शराब,32 बोतल बीयर,04 पव्वे ढोला मारु शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

