राहगीरों को लिफ्ट देकर सुनसान रास्ते पर लूटने वाले बावरिया गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार,अवैध देशी कट्टा व कारतूस बरामद

दौसा 17 अक्टूबर।थाना महवा पुलिस टीम ने सोमवार रात ठीकरी मोड चेकिंग पॉइंट पर नाकाबंदी में बावरिया गिरोह के सरगना सहित दो जनों को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी और इनके साथी राहगीरों को लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर हथियार दिखा लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि प्रदेश में लागू आचार संहिता की पालना एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह व सीओ प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन में सोमवार रात एसएचओ महवा जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में ठीकरी मोड पर नाकाबंदी की गई थी।चेकिंग पॉइंट पर लगे जाब्ता द्वारा एक अपाचे बाइक पर आए सूरज बावरिया पुत्र नादिया (20) एवं सहदेव बावरिया पुत्र उदय सिंह(26) निवासी नगला सवाईराम थाना कुम्हेर जिला डीग के पास अवैध हथियार मिलने पर गिरफ्तार किया गया।आरोपी बावरिया गैंग के मुख्य सरगना और शातिर बदमाश है।इन्होंने राहगीरों को अपनी बाइक पर लिफ्ट देकर सुनसान जगह हथियार दिखा लूट की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देना और करीब 2 लाख लूटना स्वीकार किया है। इनसे गैंग के अन्य सदस्यों व अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

