दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा:चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद

उदयपुर 17 अक्टूबर।जिले की फतह नगर थाना पुलिस की टीम ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 22 बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी किशन जटिया पुत्र मांगीलाल और सुरेश भील पुत्र मांगी लाल थाना फतेह नगर उदयपुर तथा यश गिरी उर्फ सानू पुत्र हरीश व सूरज प्रजापत पुत्र दौलत राम चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में थाना फतह नगर में सन्दिग्ध वाहन चोरों पर नजर बनाए रखने एडिशनल एसपी डॉ प्रियंका व सीओ कैलाश कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ फतेह नगर सुरेश चंद की टीम गठित की गई।टीम द्वारा वाहन चोरों की गतिविधियों और उनकी हर हरकत पर नजर रखी जा रही थी।एसपी यादव ने बताया कि इसी दौरान मंगलवार को टीम ने किशन जटिया व सुरेश भील को चोरी की फिराक में घूमते समय पकड़ा।पूछताछ की तो इन्होंने पंकज जाट सानू उर्फ यश गिरी व अन्य के साथ मिलकर उदयपुर,राजसमंद व चित्तौड़गढ़ जिले से करीब 60 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया।आरोपियों ने बताया कि चुराए गए वाहन को ये चित्तौड़गढ़ निवासी माया उर्फ विकास,संजय जाट और जगदीश मीणा के मार्फ़त बेचते थे।गिरफ्तार आरोपियों से उनके साथियों और अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

