युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त
1 min read

चित्तौड़गढ़, 17 अक्टूबर।शहर के छीपा मोहल्ला में सोमवार शाम को एक युवती पर एक युवक द्वारा छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने व विरोध करने पर चाकू से जानलेवा करने वाले आरोपी को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि असमत कॉलोनी चितौड़गढ़ निवासी जीशान अली पुत्र वारिस अली करीब छः माह पूर्व से एक युवती को लगातार छेड़छाड़ करते हुए परेशान करता आ रहा था। सोमवार को शाम 7-8 बजे के बीच कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही युवती को अशरफी चौक पर जीशान अली ने रोककर हाथ पड़कर वहां से अपहरण कर ले जाने की कोशिश करने लगा एवं हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास करने पर जीशान ने युवती पर धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से ताबडतोड़ वार किए,जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई।घटना की गंभीरता को देखते हुऐ एएसपी बुगलाल मीना व सीओ चित्त कर्ण सिंह के निर्देशानुसार एसएचओ अध्यात्म गौतम के सुपरविजन में एक विशेष पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में गहनता एवं त्वरित अनुसंधान कर तकनीकी साक्ष्य आसुचना संकलन व ह्युमन इंटेलिजेंस से मामले में घटना के आरोपी हसमत कॉलोनी देहली गेट चितौड़गढ़ निवासी जिशान अली पुत्र वारिस अली को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।आरोपी जिशान अली को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है,पूछताछ तफ्तीश जारी है।

