10 हजार का इनामी गिरफ्तार: एनडीपीएस-आबकारी एक्ट में 5 साल से था फरार
1 min read

बाड़मेर 16 अक्टूबर।थाना बाखासर पुलिस की टीम ने 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी लालाराम बिश्नोई पुत्र रामचंद्र राम निवासी खिलेरियों की ढाणी चितरडी थाना बाखासर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के अलग-अलग प्रकरण में 5 साल से फरार चल रहा था।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल व सीओ चौहटन सुखराम विश्नोई को निर्देश दिए गए थे। आरोपी लालाराम विश्नोई के विरुद्ध साल 2018 में एनडीपीएस और आबकारी एक्ट में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए।जिसमें यह घटना समय से फरार चल रहा था।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया।बाखासर एसएचओ सूरजभान सिंह मय टीम द्वारा आसूचना व मुखबिर की सहायता से आरोपी लालाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तीन और आबकारी एक्ट में एक प्रकरण दर्ज है।

