मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की लंबित मामलों की समीक्षा
1 min read
रांची ब्यूरो।साहिबगंज समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार को मुख्य सचिव ने ज़िले में 4 वर्षों से लंबित मामलों की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने उन्हें एक-एक लंबित केस,उससे जुड़े अनुसन्धान की स्थित से अवगत कराया।एसपी ने बताया कि 4 वर्ष के लंबित 87 मामलों में 57 का निष्पादन कर दिया गया है।बाकी बचे 30 मामलों के निष्पादन के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे मौजूद थे।