सीआईडी की मादक पदार्थ तस्करी की एक और बड़ी कार्रवाई:केकड़ी जिले में पकड़ा 36 लाख रुपए कीमत का 348 किलो अवैध डोडा चूरा, दो तस्कर हुए गिरफ्तार


जयपुर 6 सितम्बर।पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के गोवलिया गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़ कपास के खेत में छुपा कर रखें कट्टो से 348 किलो 300 ग्राम उच्च क्वालिटी का डोडा चूरा बरामद किया है।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 लाख रुपए है।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर मौके पर पहुंची भिनाय थाना पुलिस की टीम ने गोवलिया गांव के ही विक्रम सिंह रावत पुत्र बालू (19)और दीपक रावत पुत्र मदन लाल (20)को गिरफ्तार किया है।इस बारे में सीआईडी के एसएसआई बनवारी लाल शर्मा को आसूचना प्राप्त हुई की केकड़ी जिले के भिनाय थानान्तर्गत गोवलिया गांव में मदनलाल रावत के खेत पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपा कर रखा गया हैं।एडीजी एमएन ने बताया कि आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन में सूचना पुख्ता कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मलिक व पुलिस उप निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।क्राइम ब्रांच व भिनाय थाना पुलिस की टीम ने गोवलिया गांव पहुंच खेत में छुपा कर रखें 21 कट्टो से उच्च क्वालिटी का 348 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद कर मौके से आरोपी विक्रम रावत व दीपक रावत को डिटेन किया।एडीजी ने बताया कि अवैध डोडा चूरा जप्त कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल,हेड कांस्टेबल सुरेश व सोहन सिंह,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका रही जबकि कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी क्षेत्र में सराहनीय योगदान रहा।