मां की हत्या का खुलासा करने के लिए बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में,हुई मौत


ब्यूरो,रांची।गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद में अनपी देवी नामक महिला की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा रविवार को कर दी गई।उक्त मामले में बेंगाबाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के 50 वर्षीय पुत्र नागो पासी एवं उसके बेटे पिंटू चौधरी को पुछताक्ष के लिए अपने साथ थाना ले गई,जिसके बाद नागो पासी की मौत हो गई। सोमवार की सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया,जहां परिजनों ने पुलिस पर पीट पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के दामाद एवं भाई ने बताया कि नागो पासी को उसकी हत्या के मामले में पूछताछ के लिए बेंगाबाद पुलिस अपने साथ ले गई थी,जहां उसे प्रताड़ित किया गया,जिससे उसकी मौत हो गई है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर में चोट और बिजली के झटके देने के कई निशान भी है और अंगूठे में स्याही भी लगा हुआ है।परिजनों का मानना है कि बेंगाबाद पुलिस ने नागो पासी की जान ले ली है।इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि मामले की तहकीकात की जाएगी।