रांची में कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजुर गिरफ्तार


रांची डेस्क:रविवार को कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड छोटू कुजुर को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सुखदेव नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी कर उसे गुमला के भरनो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस उसके घर कुर्की जब्ती करने पहुंची थी।जहां भारी दबाव के बाद वह बाहर आया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के बाद कई कांडों का खुलासा हो सकता है।पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख कर पूछताछ की जा रही है।उसके टारगेट पर अब कौन था इसपर भी पूछताछ की जाएगी।इसके अलावा छोटू कुजूर पर नक्सली संगठनों के संपर्क में रहने की भी जानकारी मिल रही थी।इस पर भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी।पिछले साल कमलभूषण पर बरसायी थी ताबतोड़ गोलियां पिछले साल रातू रोड देवी मंडप रोड के नजदीक कमल भूषण की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जबकि ड्राइवर को भी गोली मारे जाने का प्रयास किया गया था।इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए थे।पहले अपराधी कोलकाता गए थे,बाद में दिल्ली फरार हो गए थे।