धनबाद:रेल स्टेशन के पास बिजली की चपेट में आने से 6 की मौत
1 min read

रांची ब्यूरो।धनबाद रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद और गोमो रेल स्टेशनों के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है,जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर 6 लोगों की मौत की सूचना है।इन लोगों के मौत की पुष्टि धनबाद के डीआरएम ने की है।बताया जा रहा है कि यह सभी मृतक ठेका मजदूर थे।यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ।कहा जा रहा है कि कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर फाटक के समीप पोल लगाने के दौरान ठेकेदार के कई रेल कर्मी की करंट की चपेट में आए गए, जिससे मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।हादसा पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से होने के कारण बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है।ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है।इस घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की भी बात सामने आ रही है।

