कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकाने समेत 12 जगहों पर ईडी की छापेमारी
1 min read

रांची ब्यूरो।जमीन घोटाले मामले में ईडी की टीम राजधानी कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकाने समेत 12 जगह पर छापेमारी कर रही है।जानकारी के अनुसार यह छापेमारी झारखंड के और भी कई जिलों में चल रही है।बता दें कि ईडी की टीम ने जमीन घोटाले मामले में आईएएस छवि रंजन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था।जमीन घोटाले मामले में ईडी को जानकारी मिली थी कि और भी कई लोग शामिल हैं,जिसके बाद ईडी ने NUCLEUS MALL के मालिक विष्णु अग्रवाल से भी पूछताछ किया था।

