रिम्स के तीसरे मंजिले से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या
1 min read

रांची ब्यूरो।राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान(रिम्स)में एक मरीज ने तीसरे मंजिले से कूदकर अपनी जान ले ली। इधर,इस घटना के बाद रिम्स परिसर में अफरा-तफरी मच गई है।मरीज के आत्महत्या करने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर रही है।बता दें,तीन तल्ले से कूदकर आत्महत्या करने वाले मृतक मरीज का नाम लक्ष्मण है,जो न्यूरोसर्जरी विभाग में अपना इलाज करा रहा था।मिली जानकारी के अनुसार,मृतक का इलाज न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सीबी सहाय की यूनिट में किया जा रहा था।हालांकि मरीज लक्ष्मण ने आत्महत्या क्यों की है इसका अबतक कोई भी कारण का पता नहीं चल सका है।मामले में छानबीन कर रही पुलिस मरीज के आत्महत्या करने के वजहों का पता लगाने में जुटी है।बताया जा रहा है कि मरीज का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था जिसका इलाज रिम्स में किया जा रहा था। हादसे के वक्त मरीज के परिजन किसी काम से अस्पताल से बाहर निकले हुए थे।इसी बीच मरीज ने अस्पताल के तीसरे तल्ले से कूदकर अपनी जान ले ली।घटना के बाद मरीज लक्ष्मण को होमगार्ड्स और सैफ के जवानों ने रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था।लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मरीज को 19 मई की रात न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की यूनिट में भर्ती किया गया था।सिर में चोट लगने की वजह से उसके सिर पर खून जमा हो गया था।जिसका इलाज किया जा रहा था।इधर, विभागाध्यक्ष डॉ सीबी सहाय ने बताया कि मरीज की स्थिति इतनी भी ज्यादा खराब नहीं थी कि सर्जरी करनी पड़ी थी। मरीज को दवा दी गई थी. उन्होंने कहा कि ट्रॉमा की वजह से कई बार ऐसा होता है कि मरीज स्ट्रेस में आ जाता है और इस तरह के कदम वे उठा लेते है।वहीं पुलिस मरीज के मरीजों ने पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।