बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या,पुलिस ने किया गिफ्तार
1 min read

रांची।राजधानी रांची में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।घटना इटकी थाना इलाके की है।बताया जा रहा है कि बेटे ने जमीन विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया है।वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, जमीन को लेकर घर में पहले से ही विवाद चल रहा था।वहीं 21 मई को विवाद बढ़ने पर हत्यारे बेटे बुधु उरांव ने अपने पिता अंगना उरांव की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटे ने डंडे से पिटाई की थी।जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई। इधर,घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे युवक को पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।