New Delhi: नहीं हटेगी जातिगत जनगणना से रोक,नीतीश सरकार को सुप्रीमकोर्ट में झटका
1 min read

New Delhi।सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को बिहार सरकार को भारी झटका देते हुए जातिगत जनगणना पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया है।बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातिगत जनगणना को असंवैधानिक मानते हुए पटना हाईकोर्ट ने इसपर अंतरिम रोक लगाई थी। हाईकोर्ट के इसी अंतरिम रोक के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट आई थी।बिहार सरकार की अर्जी पर आज सुनवाई के क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में कुछ आपत्तियां दर्ज की हैं।बेहतर है पहले वहीं सुनवाई हो। अगर अगली तारीख में हाईकोर्ट इसे नहीं सुनता तब हमारे सामने मामला रखें। बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले पटना हाईकोर्ट में इस मामले की जल्द सुनवाई करने की अपील की थी,जिसे पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।