हम हिंदू-मुस्लिम नहीं, हिंदू-हिंदू करते हैं:बागेश्वर सरकार
1 min read
पटना ब्यूरो।आज शनिवार को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना एयर पोर्ट पहुंचे।वहां उनकी अगवानी भाजपा नेताओं गिरिराज सिंह,राम कृपाल यादव और मनोज तिवारी ने की।लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि पिछले कई दिनों से बिहार में बाबा की यात्रा को लेकर मचे विरोध वाले स्वर बिल्कुल ही सीन से गायब दिखे।एयरपोर्ट से सांसद मनोज तिवारी की गाड़ी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री होटल पनाश के लिए निकले तो वहां मौजूद भक्तों की बड़ी तादाद ने जयकार कर उनका स्वागत किया।एयरपोर्ट पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से भी बात की।उन्होंने कहा कि हमारी आत्मा है बिहार।यह धरती प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुर की धरती है।बिहार में आकर सचमुच ऐसा लग रहा कि बहार आई है।जब संवाददाताओं ने पूछा कि राजद ने कहा है कि आप बिहार में हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं।इसके जवाब में बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू-हिंदू करते हैं।