मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
1 min read
पटना।छपरा में 14 मई को केन्द्रीय चयन पर्षद की मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उदेश्य से पूर्व में सभी केन्द्राधीक्षक,स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह- समन्वयक,जोनल पुलिस पदाधिकारी,उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने का निदेश जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा दिया गया था।इस संबंध में स्पष्ट कहा गया था कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।परीक्षा में कुल 32अभ्यर्थियों को कदाचार में लिप्त रहने के कारण पकड़ा गया है।सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।