हनुमानगढ़ पुलिस ने पकड़ी ट्रक से लाखों रुपए की अवैध शराब,अवैध शराब के 616 कार्टन जब्त
1 min read
हनुमानगढ़ 12 मई।डीएसटी और थाना पल्लू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक ट्रेलर से लाखों रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी पंजाब निर्मित शराब बरामद की है।ट्रक ट्रेलर में लोड पंजाब निर्मित अवैध शराब के 616 कार्टन बरामद कर बाड़मेर निवासी एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पल्लू थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए आईजी रेंज के निर्देश पर एएसपी सुरेश कुमार और सीओ रमेश माचरा के सुपरविजन तथा एसएचओ संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।इस अभियान के अंतर्गत प्रोबेशनर एसआई सुरेंद्र कुमार मय टीम द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान डीएसटी टीम की सूचना और सहायता से एक संदिग्ध ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो उसमें पंजाब निर्मित अवैध शराब पाई गई। ऑल सेशन व्हिस्की की 116 पेटी और मैकडोल नंबर वन व्हिस्की की 500 पेटी जब्त कर बाड़मेर जिले के थाना गुडामालानी के संगराणियों की बेरी निवासी तस्कर ट्रक ड्राइवर दीपा राम गोदारा पुत्र मोडाराम (26)को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।