रेंज स्तरीय टॉप टेन में चयनित ईनामी अपराधी गिरफ्तार,हत्या के प्रयास व बलवा के प्रकरण में है वांछित


चित्तौड़गढ़ 19 अप्रैल।जिला चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में डकैती,मारपीट,हत्या का प्रयास,नकबजनी,बलवा आदि अपराधों में लिप्त रेंज स्तर के टॉप टेन अपराधियों में चयनित इनामी अपराधी को चंदेरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी चंदेरिया थाने के धारदार हथियार के साथ हत्या के प्रयास व बलवा करने के प्रकरण में वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चंदेरिया थाने के धारदार हथियार के साथ हत्या का प्रयास व बलवा करने के प्रकरण में वांछित अपराधी बड़ोदिया थाना चंदेरिया निवासी लादू लाल पुत्र किशनलाल भाम्भी को चंदेरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिला चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट,मारपीट, डकैती,हत्या के प्रयास, नकबजनी,अवैध हथियार रखना व बलवा करना सहित कुल 11 प्रकरण है।इस पर एसपी चित्तौड़गढ़ ऑफिस से दो हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी, जो जून 2021 से फरार चल रहा था।जिसे थानाधिकारी चंदेरिया कैलाश खटीक पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोपाल लाल, राजकुमार,कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार साइबर सेल व विशेष भूमिका में कॉन्स्टेबल धर्मराज द्वारा गिरफ्तार किया गया।