देहरादून एक्सप्रेस में नाबालिग से छेड़खानी,पैंट्रीकार मैनेजर गिरफ्तार
1 min read
पटना(बिहार)।हावड़ा से वाया गया देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश तक जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है।इस मामले में सुबह पांच बजे जैसे ही ट्रेन गया जंक्शन पहुंची,यहां रेल पुलिस ने देहरादून एक्सप्रेस के पैंट्रीकार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।लड़की ने पैंट्रीकार मैनेजर पर उसके साथ ट्रेन में छेड़खानी करने की शिकायत की थी।गया रेल पुलिस की कार्रवाई जानकारी के अनुसार लड़की हावड़ा से अपने परिजनों के साथ इस ट्रेन से गया आ रही थी,तब उसके साथ छेड़खानी की गई।लड़की की मां ने गया रेल थाने में अपनी बेटी के साथ जाकर पैंट्रीकार मैनेजर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई।इसके बाद गया रेल थानाध्यक्ष ने ट्रेन के पैंट्रीकार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि छेड़खानी की घटना धनबाद से ट्रेन के खुलने के ठीक बाद हुई थी।