दुपहिया वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार,9 दुपहिया वाहन बरामद


उदयपुर 19 अप्रैल।अंबामाता थाना पुलिस की टीम शातिर वाहन चोर को किया है। गिरफ्तार आरोपी बदाराम उर्फ बदिया उर्फ अरुण पुत्र मोतीराम निवासी काकरडी थाना नाणा जिला पाली से थाना अंबामाता,हाथीपोल, गोगुंदा व पिंडवाड़ा से चुराई गई 9 बाइक बरामद की गई है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि थाना अंबामाता में दर्ज बाइक चोरी के मामले में सीओ तपेंद्र मीणा व एसएचओ रविंद्र चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।गठित टीम द्वारा तलाश के दौरान आसूचना के आधार पर मस्ताना बाबा रोड से आरोपी बदा राम उर्फ बदिया को चुराई गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी से बरामद की गई बाइक में सात हीरो स्प्लेंडर,एक पल्सर व एक अपाचे बाइक है।एसपी शर्मा ने बताया कि अभियुक्त शातिर चोर है।इसने उदयपुर,गोगुंदा,पाली और सिरोही में कई जगह चोरियां की है।वर्तमान में बाली थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में वांछित है।अभियुक्त का पुलिस रिमांड प्राप्त कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।