पैरोल से फरार इनामी अपराधी लादेन उर्फ किरता राम गिरफ्तार,एक देशी कट्टा,4 कारतूस व चोरी की स्कॉर्पियो बरामद


बाड़मेर 18अप्रैल।डीएसटी और थाना नागाणा पुलिस की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही कर पैरोल से फरार जिला प्रतापगढ़ के इनामी अपराधी और मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित किरताराम उर्फ लादेन पुत्र बाबूलाल निवासी डउकियो की ढाणी मातासर को दस्तयाब कर एक देशी कट्टा,चार कारतूस और एक चोरी की स्कॉर्पियो बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी नरपत सिंह व सीओ पुष्पेंद्र सिंह के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है।मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर एसएचओ नागाणा नरपत दान और डीएसटी प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी मय टीम द्वारा मातासर में आरोपी की ढाणी में दबिश दी गई।पुलिस टीम को देख आरोपी किरताराम उर्फ लादेन स्कॉर्पियो में बैठकर भागने लगा।जिसे टीम ने घेर कर पकड़ लिया।तलाशी में एक लोडेड पिस्टल नुमा देशी कट्टा, चार कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट लगी महाराष्ट्र से चोरी की गई स्कॉर्पियो जब्त की गई। आरोपी किरताराम एनडीपीएस कोर्ट जालौर का वांछित तथा पैरोल से फरार होने के साथ जिला प्रतापगढ़ का इनामी अपराधी है।इस संबंध में थाना नागाणा में मुकदमा दर्ज कर मुलजिम से अग्रिम अनुसंधान और पूछताछ की जा रही है।