5 लाख रुपयों की लूट का 3 घंटे में खुलासा,कर्ज के बोझ के चलते परिवादी ने ही रची थी लूट की कहानी,कथित लूट के रुपयों के साथ दो गिरफ्तार
1 min read
झालावाड़ 18 अप्रैल।थाना सदर क्षेत्र के परिक्रमा रोड पर पुलिया के नीचे बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा दिनदहाड़े 5 लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने मात्र 3 घंटे में खुलासा कर दिया है।परिवादी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार ने कर्ज के बोझ के चलते लूट की झूठी कहानी रची थी।मामले में पुलिस ने परिवादी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार को धनवाड़ा निवासी ठेकेदार सुजीत पाटीदार द्वारा घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह कलेक्शन के 9 लाख रुपये लेकर कार से मेला मैदान परिक्रमा रोड होता हुआ झालावाड़ आ रहा था।उमेदपुरा गांव के पास पुलिया के नीचे एक बाइक पर आए दो अज्ञात नकाबपोशों ने बाइक आगे आडि कर कार को रुकवाया।बंदूक दिखाकर कार की डिक्की में रखे 5 लाख लेकर भाग गए,बाकी 4 लाख सीट के नीचे होने से बच गए।मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी तोमर द्वारा एएसपी चिरंजीलाल मीना व सीओ ब्रजमोहन मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ झालरापाटन महावीर सिंह व एसएचओ सदर विजय सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।गठित टीमों द्वारा पीड़ित के आने-जाने के मार्ग पर लगे सीसीटीवी वे टोल नाके की फुटेज खंगाले।जिसमें उसके आगे पीछे कोई संदिग्ध नजर नहीं आया।सोयत से झालावाड़ जाने के लिए सीधा रास्ता छोड़ परिक्रमा रोड होते हुए जाना तथा व्यस्ततम मार्ग पर दिनदहाड़े लूट की वारदात होना सन्दिग्ध लगने पर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो वह टूट गया और लूट की राशि अपने परिचित दीपक पाटीदार को देकर आना बताया।इस पर आरोपी सुजीत पाटीदार पुत्र सत्यनारायण (24)निवासी काला काकरा धनवाड़ा रोड थाना कोतवाली और उसके साथी दीपक पाटीदार पुत्र राधेश्याम (36) निवासी छप्पन दरवाजा थाना पिडावा हाल गोमती नगर झालरापाटन गिरफ्तार को किया गया।पूछताछ में सुजीत ने बताया कि उसका झालावाड़ और मध्यप्रदेश में साझेदारी में कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं। एक दो जगह का पेमेंट अटक जाने से उसके ऊपर 4-5 लाख का कर्ज है।पिछले कुछ दिनों से उससे रुपये मांगने वाले काफी दबाव बना रहे थे।