हरियाणा:रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर जयपाल पांचाल पर हुए जानलेवा हमला करने का मामला,वारदात मे शामिल रहा आरोपी गिरफ्तार
1 min read
हरियाणा ब्यूरो।रोहतक पुलिस की सीआईए-1स्टाफ की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर जयपाल पांचाल पर हुए जानलेवा हमले की वारदात मे शामिल रहे छठे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को अदालत के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।मामले की गहनता से जांच की जा रही है।प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उप.नि.अनेश कुमार ने बताया कि दिनांक 01.07.2022 को पुलिस को सूचना मिली कि रामराज मे स्थित जयपाल पांचाल के घर पर गोलियां चली है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरु की। जयपाल पांचाल की शिकायत के आधार पर थाना शहर मे धारा 307/34 भा.द.स.व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 459/2022 अंकित है। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि वारदात से करीब दो-ढाई महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर जयपाल पांचाल को फोन कर लोकेश उर्फ गोगी ने एक करोड रुपये की फिरौती की मांग की।दिनांक 01.07.2022 को सांय करीब 5 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवको ने प्रॉपर्टी डीलर जयपाल पांचाल पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था।जयपाल ने गोलियों से बचने के लिए अपनी फॉर्च्युनर गाडी की आड ली। युवको द्वारा फॉयर किए हुए फॉर्च्युनर गाडी मे लगे। आरोपी अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गये। मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ स.उप.नि.दिनेश द्वारा अमल मे लाई गई।दौराने जांच दिनांक 14.04.2023 को सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने आरोपी इंतजार पुत्र महरवान निवासी कपुरपुर हावडा उत्तर प्रदेश को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने वारदात मे प्रयुक्त हथियार आरोपियो को सप्लाई किए थे।वारदात मे शामिल मुख्य आरोपी लोकेश उर्फ गोगी सहित 5 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।गिरफ्तार आरोपीः-इंतजार पुत्र महरवान निवासी कपुरपुर हावड़ा उत्तर प्रदेश।रजिस्ट्रड केसः-अभियोग संख्या 459 दिनांक 01.07.2022 धारा 307/216/34/120 बी भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना शहर रोहतक।