आरजेडी नेता और अरवल के पूर्व एमएलए के बेटे की गोली मारकर हत्या
1 min read
पटना(बिहार)।आरजेडी से अरवल के विधायक रहे रविंद्र सिंह के बेटे की बीती देर रात अपने गांव हिछन बिगहा में गोली मार कर हत्या कर दी गई।हत्यारों की संख्या दो बताई जा रही है और वे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।पूर्व विधायक के बेटे की पहचान कुमार गौरव उर्फ दिवाकर के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को गांव के दलान में रखे पुआल के ढेर से बरामद किया।फिलहाल हत्यारों का सुराग लगाने के लिए पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड लेकर जांच कर रही है।एफएसएल की टीम को भी वहां बुलाया गया है।जानकारी के अनुसार राजद के पूर्व विधायक का बेटा गांव में ही रहकर खेती करता था।हिछन बिगहा वही गांव है जहां राजद सुप्रीमो लालू की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ब्याही है।बताया गया कि पूर्व विधायक का बेटा गांव में अपनी मुर्गी फार्म के पास स्थित दलान में रोज सोता था।बीती रात भी वहां सोने गया लेकिन पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला।मारे गए पूर्व विधायक के पुत्र की मां ने इस हत्या का आरोप अपने पति पर ही लगाया है। उसने कहा कि उसके पति वर्ष 1995 में जनता दल से अरवल के विधायक बने थे।विधायक बनने के बाद एक महिला से उनके संबंध हो गये।जिससे वह उनसे अलग अपने बच्चों के साथ रहने लगी।इस बीच पूर्व विधायक का अपने बच्चों और पत्नी से विवाद चलता रहा। मृतक बेटा भी उनका विरोध करता था इसीलिए उसे रास्ते से हटवा दिया गया।