यूपी:थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से नर्सिग सेंटर संचालित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
लखनऊ ब्यूरो।पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता।संक्षिप्त विवरण-उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.04.23 को बाबा हरदेव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज रामपुर कटराई निकट दादर आश्रम पी0जी0 कालेज सिकन्दरपुर बलिया के नाम व पते का फर्जी 670 अदद बड़ा पोस्टर,630 अदद विजिटिंग कार्ड,252अदद बड़ा पम्पलेट,610 अदद छोटा पम्पलेट,फीस रसीद क्रमांक 01 से 100 तक व 96 अदद उक्त नाम पते का प्रवेश फार्म बरामद हुआ था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 127/23 धारा 419,420 भादवि बनाम मनोज कुमार प्रबन्धक व अन्य लोग के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था । साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में आज दिनांक 15.04.2023 को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी अवराइ थाना भीमपुरा जनपद बलिया जो फर्जी तरीके से चला रहा बाबा हरदेव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज ग्राम रामपुर कटराई से सम्बन्धित 04 अदद पोस्टर,03अदद विजिटिंग कार्ड,07 अदद छोटा पम्पलेट व 09 अदद बडा पम्पलेट के साथ लखनापाट चट्टी से के पास से पुलिस हिरासत मे लिया गया।थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें में धारा 467,468,471 भादवि की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है।अभियुक्त का नाम पता- मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी अवराइ थाना भीमपुरा जनपद बलिया सम्बन्धित अभियोग- मु0अ0सं0-127/23 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक सिकन्दरपुर जनपद बलिया। 2. उ0नि0 श्री तुलसी प्रसाद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 3. का0 प्रीतम सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 4. का0 सुनील शाह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया