अफीम की अवैध तरीके से खेती करते दो आरोपी गिरफ्तार,खेत से 21 लाख कीमत के 3126 अफीम के पौधे बरामद
1 min read
बाड़मेर 15 मार्च।बाखासर थाना पुलिस की टीम ने दो अलग अलग कार्रवाई में थाना क्षेत्र के डींडावा ओर पनोरिया गांव में अवैध अफीम की खेती पकड़ी है।पुलिस ने दबिश देकर दोनों खेत से 3 हजार 126 अवैध अफीम के पौधे बरामद करने में सफलता हासिल की है।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि डींडावा गांव से पुलिस ने आरोपी भूराराम जाट पुत्र चीमा राम(46)तथा पनोरिया गांव से आरोपी नारणा राम जाट पुत्र भगा राम (32)को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम के पौधों की कीमत करीब 21 लाख रुपये है।एसपी आनंद ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी नरपत सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन में टीम गठित की गई है।थाना बाखासर के कॉन्स्टेबल रमेश को डींडावा ओर पनोरिया गांव में अवैध तरीके से खेती किये जाने की सूचना मिली थी।सूचना पर एसएचओ सूरजभान सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रतन लाल कांस्टेबल रमेश व भोजाराम की टीम गठित कर डींडावा गांव में आरोपी भूराराम जाट के खेत पर दबिश दी गई।मौके से हरे गीले अफीम के फूल लगे 2154 पौधे जब्त किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है।टीम द्वारा पनोरिया गांव में आरोपी नारणा राम के खेत मे दबिश देकर 972 अफीम के पौधे बरामद किए है।इनकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है।आरोपी भूरा राम व नारणा राम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पिछले 3 दिनों में जिला पुलिस द्वारा अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर 3304 अफीम के पौधे जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।