मामूली कहासुनी में लाठियों से पीटकर युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
1 min read
कोटा 15 मार्च।अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के बरड़ा बस्ती में 13 मार्च की रात लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।मूलतः थाना जावर जिला झालावाड़ निवासी तीनों आरोपी सगे भाई हैं,फिलहाल मृतक के पड़ोसी है।सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक मुकेश नायक के भाई गणेश द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।रिपोर्ट में बताया कि 13 मार्च की रात करीब 8:00 बजे वह अपने पिता और भाई मुकेश,राहुल ओर गोलू के साथ घर के बाहर बैठा था।पड़ोस में रहने वाला अशोक पंकज उसके घर आया और राहुल से कहने लगा कि तूने मेरे मकान का ताला क्यों तोड़ा और गाली गलौज करने लगा।अशोक ने अपने भाई सुरेश और सोनू को भी बुला लिया।सुरेश अपने साथ चारों तरफ तार लपेटा एक मोटा लकड़ी का डंडा लेकर आया।आते ही उन्होंने घर के बाहर खड़े मुकेश के सिर में डंडे से बार बार वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई।कोटा एमबीएसएच अस्पताल में इलाज के दौरान 15 मार्च को भाई मुकेश की मौत हो गई। हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए एसपी चौधरी द्वारा एएसपी प्रवीण जैन व सीओ मुकुल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।थाना अनन्तपुरा के एएसआई बाबूलाल मय टीम द्वारा आरोपी भाइयों अशोक कुमार पंकज(28),सुरेश पंकज (32)और सोनू पंकज(22) निवासी बरड़ा बस्ती को गिरफ्तार किया गया।