नाबालिग से रेप का आरोपी सहयोगी समेत गिरफ्तार, अगवा कर जयपुर-झुंझुनू में दिया घटना को अंजाम
1 min read
दौसा 15 मार्च।मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को अगवा कर जयपुर और झुंझुनू में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में सीओ ऑफिस व थाना पुलिस की टीम ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू योगी पुत्र राजेंद्र(22)निवासी उदयपुरा थाना मेहंदीपुर बालाजी और उसके सहयोगी महेंद्र कुमार मीणा पुत्र प्रदीप कुमार(27) निवासी बडीन बाबा का पूरा सांथा थाना महवा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बिना नंबरी बाइक भी जब्त की है।एसपी संजीव नैन ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित नाबालिग के पिता द्वारा थाना मेहंदीपुर बालाजी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 6 मार्च की रात जितेंद्र उर्फ जीतू योगी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है।रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं,पोक्सो एवं एससी एसटी एक्ट में 7 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया।जिसका अनुसंधान सीओ मानपुर दीपक कुमार मीणा द्वारा किया गया।आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू अपने दोस्त महेंद्र कुमार की सहायता से 6 मार्च की रात नाबालिक को बहला-फुसला कर बाइक से अगवा कर जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र और झुंझुनू के सूरजगढ़ ले गया। जहां इसने रेप की घटना को अंजाम दिया था।मामले में टीम द्वारा पूर्व में पीड़िता को दस्तयाब कर बयान कराये जा चुके है।