सट्टे की खाई वाली करते सात अभियुक्त गिरफ्तार,सट्टा रकम 21000 एवं उपकरण जब्त
1 min read
कोटा 15 मार्च।थाना महावीर नगर पुलिस की टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर सट्टे की खाईवाली करते सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से 21000 रुपये नगद और सट्टा उपकरण जब्त किये गये है।सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि प्रोबेशनर एसआई सियाराम मय टीम द्वारा मंगलवार को गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई है।आरोपी दिलदार जागा(43),गणेश यादव(40),राम सिंह बैरवा (38),लोकेश तेली(28)व महावीर प्रसाद(61)निवासी थाना महावीर नगर तथा धनकंवर(40)एवं विष्णु यादव (37)निवासी आहूजा नगर थाना अनंतपुरा कोटा शहर को गिरफ्तार किया गया है।इनमें आरोपी दिलदार जागा और राम सिंह के विरुद्ध पूर्व में थाना महावीर नगर एवं अनंतपुरा में 18-18 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जिनमें से अधिकतर मुकदमे जुआं सट्टा से संबंधित है।