झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मेघालय के नए सीएम कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल


ब्यूरो,रांची:मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। 7 मार्च यानी मंगलवार को सीएम ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की। झारखंड के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोनराड संगमा को बधाई और शुभकामनाएं दी।इस दौरान हेमंत सोरेन ने मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान से शिष्टाचार मुलाकात भी की।टवीट कर सीएम ने बताया कि कोनराड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर अच्छा लगा।राज्यपाल फागु जी से भी मिला।उन्होंने कहा है कि दिवंगत पीए संगमा के परिवार से हमारा बहुत पुराना रिश्ता रहा है।मालूम हो कि नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी)के चीफ कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने हैं।