रांची:उच्च न्यायालय में लंबित प्रति शपथ पत्र एक सप्ताह में दायर करें:उपायुक्त
1 min read

ब्यूरो,रांची।उपायुक्त,रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में प्रभारी उप समाहर्त्ता विधि-शाखा प्रवीण कुमार प्रकाश एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी अंचल अधिकारियों के साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े थे।बैठक में न्यायालय वाद और काउंटर एफिडेविट फाइलिंग की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने शहर, बड़गाईं,हेहल,अरगोड़ा, कांके,नामकुम,ओरमांझी, नगड़ी अंचल अधिकारियों को लंबित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को ससमय प्रति पत्र दायर करने का निदेश दिया गया ताकि अवमानना की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किसी भी न्यायालय(उपायुक्त कोर्ट,एलआरडीसी कोर्ट,अंचल अधिकारी कोर्ट) द्वारा अपीलकर्ता के पक्ष में फैसला आने पर मामले का तुरंत निपटारा सुनिश्चित करने के निदेश दिये।उन्होंने ससमय ई-कोर्ट में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के भी निदेश दिये।

