अब सचिवालय में चलेगी दीदियों की रसोई,सरकार ने दी मंजूरी
1 min read
ब्यूरोचीफ,रांची।झारखंड मंत्रालय के सरकारी अफसरों,बाबूओं को भी दीदियों के हाथों से बने भोजन के जायके का आनंद लेने का मौका मिलेगा।राज्य सरकार के निर्देश पर यह पहल हो रही है।इसके लिए एफएफपी बिल्डिंग,धुर्वा स्थित मंत्रालय परिसर में दीदी किचन कैंटीन खोले जाने की तैयारी है।फिलहाल भवन निर्माण विभाग,झारखंड(सर्किल-2,रांची)की ओर से इस बिल्डिंग में कैंटीन के कंस्ट्रक्शन के लिए कोशिश शुरू हुई है।इस कैंटीन के निर्माण पर 54 लाख 9 हजार रुपये से अधिक राशि के खर्च होने का अनुमान है।भवन निर्माण विभाग केवल सिविल वर्क का कार्य करायेगा।आगे इसके संचालन की प्रक्रिया संभवतःसमाज कल्याण विभाग,झारखंड के स्तर से ही कराये जाने की सूचना है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू भवन निर्माण विभाग (सुपरिटेंडेंट इंजीनियर,सर्किल नं-2,रांची) की ओर से दीदी किचन कैंटीन के निर्माण के लिए टेंडर जारी होना है।वेबसाईट पर 21 जनवरी को इसे जारी किया जायेगा।मात्र एक सप्ताह के भीतर 27 जनवरी तक आवेदन जमा करने का मौका योग्य एजेंसियों को मिलेगा।इसके बाद 28 जनवरी को इसे खोला जायेगा।जिसे भी इसका कार्य आवंटन होगा,उसे 4 महीने के भीतर सभी सिविल वर्क पूरे कर दीदी किचन कैंटीन तैयार करने होंगे।विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.jharkhandtenders.gov.in पर जारी होगी।