गिरिडीह में मोंगिया स्टील सहित बाकी फैक्ट्रियों में इनकम टैक्स की छापेमारी
1 min read
ब्यूरो,रांची।झारखंड के गिरिडीह में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।इस बड़ी कार्रवाई की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी। छापेमारी में पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरे जिले की टीम भी शामिल है।बताया जाता है कि इसे इतना गुप्त रखा गया कि कई अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी नहीं थी। नामचीन टीएमटी मोंगिया स्टील समूह के कई ठिकानों पर यह छापेमारी की गयी है। यह छापेमारी आयकर विभाग के वरीय अधिकारी प्रदीप डुंगडुंग के नेतृत्व में की जा रही है।मोंगिया स्टील समूह के संतपुरिया के साथ- साथ उसके औधोगिक इलाकों के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। ●गिरिडीह आयकर विभाग की टीम को रखा गया है दूर●इस पूरी कार्रवाई में गिरिडीह आयकर विभाग के अधिकारियों को दूर रखे जाने की भी खबर है। स्थानीय टीम को इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि जानकारी बाहर निकल सकती थी।अबतक मिली जानकारी के अनुसार तीस गाड़ियों में सौ से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं।