Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 21हुई ●सिविल सर्जन ने स्वीकारा, मौत का कारण जहरीली शराब●एसपी बोले,संदिग्ध अवस्था में हुईं मौतें●

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

ब्यूरो,छपरा।बिहार के सारण जिले में मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21तक पहुंच गई है। इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों से सड़क से सदन तक हंगामा मचा हुआ है।वहीं,दो लोगों को नाजुक हालत में पटना रेफर किया गया है।मृतकों के परिजनों का दावा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बातचीत में बताया कि सभी की मौत जहरीली शराब से होने की बात ही दिख रही है। उन्होंने कहा कि हिस्ट्री से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी।उन्होंने मौत की मुख्य वजह समय पर अस्पताल न पहुंचना बताया है।उन्होंने कहा कि जब मरीजों की हालात नाजुक हो रही है तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं।उन्होंने मृतकों की सही संख्या पर कहा कि अभी तक पांच का पोस्टमार्टम हो चुका है,पांच और का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।एसपी एस कुमार के मुताबिक ये सभी मौतें संदिग्ध हालात में हुई हैं।कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। मढौरा डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों के मुताबिक मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी,जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था।सभी ने 20-20 रुपये में देसी शराब के पाउच खरीदकर पीया था।सभी लोग एक किलोमीटर के दायरे में आसपास रहते हैं। परिजनों के मुताबिक सभी ने शराब पी थी।इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।थोड़ी देर में आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। जैसे ही घर लौटे तो कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी। अचानक से तेज बुखार चढ़ गया।उल्टियां होने लगीं।पेट दर्द की शिकायत होने लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान ही मंगलवार की रात पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हुई है। मृतकों में1..मुकेश शर्मा – 30 वर्ष- बच्चा शर्मा-हनुमानगंज थाना,मसरख,जिला- सारण 2.अमित रंजन-38 वर्ष- द्विजेंद्र कुमार सिन्हा-डोईला थाना,इसुआपुर,सारण। 3.संजय सिंह-45 वर्ष- वकील सिंह- डोइला,इसुआपुर सारण 4.विजेन्द्र यादव-46 वर्ष- स्व. नरसिंह राय-डोईला थाना इसुआपुर,5.रामजी साह – 55 वर्ष-गोपाल साह-शास्त्री टोला,थाना मसरक,सारण 6.कुणाल कुमार सिंह-38 वर्ष-भदु सिंह-मसरख यदु मोड़,थाना मसरख,सारण 7.नासिर हुसैन-42 वर्ष -समसुद्दीन-मसरख तख्त थाना मसरख सारण 8.जयदेव सिंह-43 वर्ष -बिंदा सिंह-गांव बेंग छपरा थाना मसरक,9.रमेश राम-42 वर्ष-कन्होया राम -गांव बेंग छपरा थाना मसरक सारण 10.चंद्रमा राम- 48 वर्ष हेमराज जी- स्व.जीताराम- मसरख,थाना मसरक,सारण 11.विक्की महतो-16 वर्ष- सुरेश महतो-मढ़ौरा 12.भरत राम-पुत्र मोहर राम – मशरक तख्त,13.गोविंदा राम-पुत्र घिनावन राय- पचखंडा मसरख,14.मनोज राम-पुत्र सपूत राम-दुर्गौली मशरख,15.हरेंद्र राम-पुत्र गणेश राम – मशरक तख्त 16.अजय गिरि-पुत्र सूरज गिरी-बहरौली,17.ललन राम,पुत्र करीमन राम सियारभुका,मसरख 18.शैलेंद्र राय-पुत्र दीना नाथ राय-बहरौली19.दिनेश ठाकुर-पुत्र असरफी ठाकुर,20.प्रेम चंद्रसाह पुत्र-मुन्नी लाल साह-महुली इसुआपुर,21.सीताराम राय-50वर्ष-पुत्र सिपाही राय-बहरौली, मशरख।इनके अलावा सूरज और कमलेश साह को पटना रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद