झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर तक
1 min read
ब्यूरो,रांची:झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों का होगा।राज्यपाल रमेश बैस ने 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत करने की मंजूरी देते हुए मानसून सत्र के सत्रावसान की अनुमति भी प्रदान कर दी।मानसून सत्र को दो बार विस्तार दिया गया था,क्योंकि पांच सितंबर और 11नवंबर को दो विशेष सत्र बुलाये गये थे।मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार रहा था और शीतकालीन सत्र के भी हंगामेदार होने के आसार हैं।