हुड़दंग करने वाले 3 बदमाशों को भेजा गया जेल
1 min read
कोरबा।पुलिस अधीक्षक कोरबा,संतोष सिंह द्वारा गुंडे बदमाशों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं,इसी कड़ी में रामपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.11.2022 को काशीनगर कॉलोनी में संभ्रांत इलाके में हुड़दंग करने वाले 3 बदमाशों को धारा 151 जा फो के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार बदमाशों के नाम इस प्रकार है:1.अजय दीवान पिता शिवदास दीवान निवासी आरामशीन मोहल्ला कोरबा 2.सुनील महंत पिता सहदेव दास महंत निवासी आरामशीन मोहल्ला कोरबा 3.गगन दीवान पिता रामदास दीवान निवासी आरामशीन मोहल्ला कोरबा शामिल है।